मतदान दलों के वापिसी के दौरान शुक्रवार शाम 4 बजे से परिवर्तित रहेगा यातायात
भोपाल। मतदान पश्चात् मतदान दलों के मतदान पेटी के साथ वापस लालपरेड ग्राउण्ड आगमन के दौरान आसपास वाले मार्गों पर यातायात का दबाव रहेगा। जनसुविधा के लिए यातायात व्यवस्था में 17 नवम्बर की शाम आवश्यकतानुसार परिवर्तन रहेगा ।
इस दिन शाम के 4 बजे से मतदान दलों के लालपरेड वापसी के दौरान डीबी0 मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाला सामान्य यातायात (जीप/कार) डीबी मॉल तिराहे से मैदा मिल, जिन्सी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। इसी तरह से पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह पुराना मछलीघर तिराहे से गांधीपार्क तिराहे की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
शाम 4 बजे से लोक परिवहन यान एवं आम वाहनों के लिए डायवर्सन एवं यातायात व्यवस्था रहेगी। रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टॉकीज होते हुये भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे। टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आफिस चैराहा, मैंदा मिल, जिंसी धर्मकॉटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टॉकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी । भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टॉकीज पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुये रोशनपुरा की ओर जावेंगे। बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुये ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकॉटा, मैदा मिल, बोर्ड ऑफीस चैराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगा। अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश भी लालपरेड की ओर आने वाले मार्ग - डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
मतदान में सम्मिलित होने वाली बसों की पार्किंग व्यवस्था :- मतदान दलों को ले जाने वाली बसों की पार्किग स्थल लालपरेड मैदान, हार्सरायडिंग मैदान एवं एमव्हीएम कॉलेज मैदान में पार्क की जा सकेगी। मतदान समाग्री कार्य में संलग्न वरिष्ट अधिकारियों के वाहन मोतीलाल स्टेडियन में सामने आम बगिया, आईटीआई ग्राउण्ड एवं बेंड स्कूल पार्किग में पार्क किये जा सकेंगे। अन्य कर्मचारियों के दो पहिया/ चार पहिया वाहन रूस्तम जी परिसर, एमएलए रेस्ट हाउस परिसर, जेल मुख्यालय मैदान में पार्क कर सकेगें।
पुलिस बल को लाने ले जाने वाली समस्त बसों की पार्किग व्यवस्था एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में रहेगी । आम जनता से अनुरोध किया गया है कि उक्तानुसार डार्यवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क किया जा सकता है।