नई दिल्ली । दुनिया के सारे तमगे एक तरफ और मां का स्पर्श एक तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों एक अलग की छवि के साथ आगे बढ़ रहे हैं। तेजी से बढ़ते कदम चेहरे में सफेद दाढ़ी बिखरे बाल… भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिस तरह राहुल ने आवाम के साथ खुद को जोड़ा है वो काबिल-ए-तारीफ है।  फिर एक ऐसा पल आया जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ बैठे थे। इस दौरान बगल में बैठीं एक और नेता से सोनिया गांधी बातचीत कर रहीं थीं। तभी राहुल ने मां के गाल पकड़े। कैमरे में दोनों के बीच नेता से अलग एक मां-बेटे की छवि चेहरे में मुस्कान ला रही है। आज मौका था कांग्रेस के स्थापना दिवस का। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के अवसर पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इसी दौरान राहुल और सोनिया गांधी एक दूसरे से बात कर रहे थे। बात के ही बीच में राहुल ने सोनिया गांधी के एक मासूम बच्चे की तरह गाल खींच दिए। सोनिया भी राहुल की इस हरकत से हंस पड़ी। इससे पहले राहुल-सोनिया की एक और खूबसूरत तस्वीर वायरल हुई थी। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया गांधी कर्नाटक के मांड्या में शामिल हुईं थीं। वह 10 मिनट तक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पैदल चलीं। इस दौरान राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के जूतों के फीते बांधे थे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हुआ था। लोग राहुल गांधी की तारीफ कर रहे थे वहीं राजनीति से अलग मां-बेटे के बीच प्यार की सुंदर तस्वीर लोग भावुक हो गए थे। कांग्रेस के स्थापना दिवस में ध्वजारोहण कर खरगे ने ट्वीट किया ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हमेशा भारत के लोगों की भलाई और प्रगति के लिए काम किया। हम संविधान में निहित राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक अधिकारों से जुड़ी अवसर की समानता में विश्वास करते हैं। कांग्रेस के स्थापना दिवस पर मेरी शुभकामनायें।’ पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया ‘मुझे गर्व है मैं ऐसे संगठन का हिस्सा हूं जिसने हर परिस्थिति में सत्य अहिंसा और संघर्ष का रास्ता चुना और हर कदम हमेशा लोकहित में उठाया।