रायपुर ।  छत्‍तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। विभिन्न क्षेत्रों में दोपहर को चिलचिलाती धूप और उमस के बाद देर शाम को बादल छाने के साथ तेज हवा चल रही है और वर्षा भी हो रही है। बुधवार को गिरयाबंद जिले के मैनपुर में दो सेंटीमीटर बारिश हुई। वहीं बिलासपुर क्षेत्र में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। प्रदेश के उत्तर में उत्तरी और दक्षिण में दक्षिणी हवा आने को मौसम का मिजाज बदलने का कारण बताया जा रहा है। गुरुवार को भी इसके चलते प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि विशेष रूप से बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा में मौसम ज्यादा खराब रहेगा।

मौसम का मिजाज बदलने के बाद भी लोगों को गर्मी व उमस से राहत नहीं मिली है। बुधवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा। दोपहर की चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोग हलाकान रहे। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नााटा पसरा रहा। इन दिनों ठंडे पेय पदार्थों की मांग काफी बढ़ गई है और बिक्री जबरदस्त हो रही है। आइसक्रीम कारोबार भी तेज हो गया है, जो पिछले दो वर्षों में गर्मी के दिनों में भी ठंडा रहा।