पटना। बिहार विधानसभा में सोमवार को अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। विधानसभा में दो विधायकों की एक जैसी शक्ल होने के चलते स्पीकर विजय कुमार सिन्हा कंफ्यूज हो गए। दरअसल, आरजेडी विधायक रीतलाल यादव और फतेह बहादुर का चेहरा एक दूसरे से काफी मिलता-जुलता है। विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान जब आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सवाल पूछने के लिए सदन में खड़े हुए तो स्पीकर विजय कुमार सिन्हा कंफ्यूज हो गए। स्पीकर को पलभर के लिए लगा कि सवाल पूछने के लिए रीतलाल यादव खड़े हुए हैं। अध्यक्ष ने फतेह बहादुर से कहा कि आप ही हैं फतेहबहादुर? अध्यक्ष की टिपणी के बाद सदन में विधायकों के बीच कानाफूसी होने लगी। इसपर स्पीकर कहा कि अरे आप लोग ऐसे क्यों देख रहे हैं।
  रोहतास के एक युवक के लापता होने का मामला आरजेडी विधायक फतेहबहादुर ने उठाया। जब अध्यक्ष ने नाम पुकारा तो फतेहबहादुर अपनी सीट से उठे, लेकिन स्पीकर फतेहबादुर और रीत लाल यादव में कंफ्यूज हो गये। पहले तो अध्यक्ष ने कहा कि आप नहीं, फिर बोले अच्छा आप ही हैं तो सवाल पूछिए। विधायक रीतलाल यादव और विधायक फतेह बहादुर की कद-काठी और चेहरा काफी हद तक एक समान है। इतना ही नहीं, दोनों नेताओं की हेयर स्टाइल भी एक दूसरे से काफी मेल खाती है। इस वजह से सदन में स्पीकर दोनों विधायकों को लेकर कंफ्यूज हो गए।