शुरू होते ही स्थगित हुई संसद की कार्यवाही..
संसद के दोनों सदनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान जारी है। अदाणी मुद्दे के बाद संसद में राहुल गांधी की सदस्यता का मामला छाया हुआ है। विरोधी दल संसद के अंदर और बाहर लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर हो रहे हैं। लोकसभा और राज्यसभा में मंगलवार को फिर हंगामा हुआ। सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के चलते कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।इससे पहले सोमवार को भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। काले कपड़ पहने लोकसभा और राज्यसभा में आए विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की। सांसदों ने राहुल को अयोग्य ठहराए जाने के फैसले का विरोध किया। विपक्षी दलों ने अदाणी मुद्दे पर जेपीसी जांच की भी मांग की।